लोगों की सुविधा के लिए मंगल भवन बनेंगे 3 गांव में

जांजगीर। जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक ब्यास कश्यप के सतत प्रयास एक बार फिर रंग लाए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण मद के तहत ग्राम पंचायत अमोरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, ग्राम पंचायत सेमरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए और ग्राम पंचायत कुथुर में छतदार चबूतरा निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। इस स्वीकृति से संबंधित गांवों के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक गतिविधियों के लिए स्थायी सुविधा मिलेगी।
सामुदायिक भवन बनने से बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, सामाजिक आयोजनों, विवाह और अन्य कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा। विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि सामुदायिक भवन केवल एक संरचना नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और विकास का केंद्र होता है।
समाज के सर्वांगीण विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ होना जरूरी है। क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह स्वीकृति दिलाई गई है। सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति पर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने विधायक ब्यास कश्यप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण सौगात बताया है।

RO No. 13467/10