सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज घटना हो गई। यहां के गांव मियागंज स्थित एक मकान में तेज धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पुलिस प्रशासन पहुंचा है।  जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली के गंगेव मियागंज गांव स्थित एक मकान में विस्फोट हुआ है, जिसमें, आधा दर्जन से ऊपर घायल हुए हैं। मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ी पहुंची है। राहत बचाव कार्य जारी है। हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ है।