जांजगीर। चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम हथनेवरा में दूसरे की जमीन दिखाकर 30 लाख रुपए में बेचने का मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि जिस भूमि की रजिस्ट्री की गई, वह किसी और की थी।
पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी पति गौतम राठौर को कोरबा से गिरफ्तार कर लिया है। इसमें उसके साथ विधायक बालेश्वर साहू भी आरोपी हैं। राजकुमार शर्मा ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी रीता शर्मा के नाम पर वर्ष 2017 में ग्राम हथनेवरा में खसरा नंबर 9/3 पर 30 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री शारदा राठौर द्वारा की गई। जमीन का सौदा 30 लाख रुपए में हुआ। इसे गौतम राठौर ने दलाल के रूप में करवाया। राजकुमार शर्मा ने आरोप लगाया है कि गौतम राठौर और उसकी पत्नी शारदा राठौर ने घटोली चौक स्थित इंडियन गैस एजेंसी के पास सडक़ से लगी जमीन दिखाकर 50 हजार रुपए प्रति डिसमिल के हिसाब से सौदा तय किया था। बाद में पता चला कि दिखाई गई जमीन और रजिस्ट्री की गई जमीन अलग-अलग हैं। शिकायत के बाद चांपा पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की है।पुराने पटवारी ने भी जमीन मालिक की पुष्टि की शिकायत के बाद जांच में पता चला कि जिस जमीन को देखकर उसने सौदा किया था, वह गंगेश्वर पटेल व देवेन्द्र पटेल पिता गिरधारी पटेल की है। बी-1 खतौनी, पटवारी रिपोर्ट व गवाहों के बयान से पता चला कि गौतम राठौर व शारदा राठौर ने दूसरी भूमि दिखाकर फर्जी दस्तावेज से सौदा किया। पूर्व पटवारी पतिराम श्रीवास ने भी पुष्टि की कि भूमि गंगेश्वर पटेल के स्वामित्व में है और गौतम राठौर ने अपनी पत्नी के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनवाकर बेच दिया।