बाराद्वार। दीपावली पर्व को लेकर बाराद्वार नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने बाजार पहुंचे। शनिवार को धनतेरस के अवसर पर नगर का मुख्य बाजार सोने-चांदी की ज्वेलरी, फटाखे, बर्तन, कपड़े, कास्मेटिक, बाइक, बूट हाउस, रंगोली, सजावटी सामान, लाइट, झालर, किराना, मिठाई, रंग-रोगन और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की दुकानों से गुलजार रहा।
मां काली मंदिर के बगल मैदान में अस्थायी रूप से लगी पटाखा दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। हर वर्ग के लोगों, विशेषकर गृहिणियों ने शुभ मुहूर्त में खरीदारी को शुभ मानते हुए दिनभर बाजार में सक्रियता दिखाई। व्यापारियों ने इस बार दिवाली की खरीदारी को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के सामानों की विस्तृत रेंज मंगाई है। उन्हें उम्मीद है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी बिक्री अच्छी होगी। वार्ड क्रमांक 1 एवं जैजैपुर चौक में कुम्हारों द्वारा सजाई गई मिट्टी के दीयों, खिलौनों और गुल्लकों की दुकानों ने भी ग्राहकों को खूब आकर्षित किया। मिट्टी से बने रंग-बिरंगे दीयों और पारंपरिक खिलौनों की बिक्री जोरों पर है।
धनतेरस के दिन सुबह से देर रात तक नगर का बाजार भीड़ से गुलजार रहा। आसपास के गांवों से भी लोग खरीदारी के लिए पहुंचे, जिससे बाजार में उत्सव का माहौल बना रहा। दुकानदारों ने बताया कि इस बार त्योहार का रुझान उत्साहजनक है और ग्राहकों की संख्या व खरीदारी से वे संतुष्ट हैं। दीपावली से पहले की यह चहल-पहल स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी सकारात्मक संकेत लेकर आई है।