
कोरबा। माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर दुरपा एक बार फिर पुण्य, परंपरा और सामाजिक सरोकार का साक्षी बनने जा रहा है। मंदिर प्रबंधन द्वारा ‘नम: सामूहिक विवाह’ के दूसरे आयोजन की तैयारी तेज कर दी गई है, जिसके तहत 31 गरीब कन्याएं माँ के दरबार में परिणय सूत्र में बंधेंगी। आयोजन की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा के प्रबंधक, पुजारी एवं राजपुरोहित नमन पाण्डेय (नन्हा महाराज) ने बताया कि माता रानी की असीम कृपा से यह पावन आयोजन दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल विवाह कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के जरूरतमंद वर्ग के प्रति मानवीय दायित्व निभाने का एक पवित्र प्रयास है।गौरतलब है कि इससे पूर्व 02 मार्च 2024 को मंदिर परिसर में प्रथम नम: सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था, जो ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। उस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कोरबा जिला प्रभारी मंत्री अरुण साव सपत्नीक आशीर्वाद देने पहुँचे थे। वहीं कोरबा विधायक एवं केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन सहित प्रदेश व जिले की कई प्रमुख हस्तियों ने नवदम्पत्तियों को शुभकामनाएँ दी थीं।नमन पाण्डेय ने बताया कि पहले आयोजन को समाज से जो अपार समर्थन मिला, उसी ने दूसरी बार इस महायज्ञ को और भव्य रूप देने का संकल्प मजबूत किया है। इस बार भी आयोजन को सुव्यवस्थित, गरिमामय और यादगार बनाने के लिए मंदिर प्रबंधन पूरी निष्ठा से जुटा हुआ है।माँ सर्वमंगला देवी के पुण्य धाम में होने वाला यह सामूहिक विवाह न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनेगा, बल्कि सामाजिक समरसता और सहयोग की मिसाल भी पेश करेगा।



















