नगर को स्वच्छ बनाने के लिए माता शबरी कार सेवा का शुभारंभ

जांजगीर। स्वच्छता को केवल सरकारी कार्यक्रम न मानकर जन-आंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा और नगर पंचायत शिवरीनारायण द्वारा एक अनूठी और प्रेरणादायी पहल ‘माता शबरी कार सेवा’ की शुरुआत की जा रही है।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे की विशेष पहल पर यह अभियान शिवरीनारायण को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण-संवेदनशील नगर के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया जा रहा है। इस क्रम में 4 जनवरी की सुबह 7.30 बजे शिवरीनारायण में स्वच्छता सेनानी अभियान अंतर्गत सामूहिक श्रमदान और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में नगर के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से स्वच्छता, प्लास्टिक-मुक्ति, नदी-तट संरक्षण एवं कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा। ‘माता शबरी कार सेवा’ अभियान के तहत शिवरीनारायण के प्रमुख नदी-तटों, घाटों, चौपाटी क्षेत्रों तथा आसपास के सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की जाएगी। साथ ही प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति तथा नगर को प्लास्टिक-मुक्त बनाने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील की जाएगी। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी शिवरीनारायण की गरिमा को बनाए रखने में सहायक होगी।जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत शिवरीनारायण द्वारा नगरवासियों, व्यापारी संघों, युवाओं, सामाजिक संगठनों, स्व सहायता समूहों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में अधिकाधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की गई है। प्रशासन का मानना है कि जनभागीदारी, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही स्वच्छता की स्थायी सफलता की कुंजी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ‘माता शबरी कार सेवा’ को केवल एक दिवसीय कार्यक्रम तक सीमित न रखते हुए, इसे नियमित गतिविधियों के माध्यम से आगे भी विस्तारित किया जाएगा, ताकि शिवरीनारायण को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का आदर्श नगर बनाया जा सके।

RO No. 13467/9