ग्राम पंचायत ने शिक्षिका को मूल शाला में भेजने बीईओ को सौंपा ज्ञापन
जांजगीर-चांपा। ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बैंड में गणित विषय की पढ़ाई भगवान भरोसे चल रही है। कहने को से यहां गणित शिक्षिका के रूप में सोना कश्यप शिक्षक एलबी की पदस्थापना है, लेकिन वर्ष 2015 से वह प्रतिनियुक्ति पर छात्रावास अधीक्षक के रूप में पामगढ़ में संलग्न है और पिछले नौ सालों से स्कूल नहीं आ रही। इससे बच्चों की गणित विषय की पढ़ाई दूसरे विषयों के शिक्षकों के भरोसे चल रही है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच-उपसरपंच समेत पंचों ने उक्त शिक्षिका को मूल शाला में वापस भेजने की मांग की है और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पामगढ़ को लिखित में ज्ञापन सौंपा है। बीईओ पामगढ़ को विगत 28 जून को सौंपे आवेदन में अवगत कराया गया है कि, शापूमाशा मेंऊ में रमशीला कश्यप शिक्षक एलबी पदस्थ हैं जो गणित विषय की शिक्षिका हैं। दिनांक 21.07.2015 से प्री मैट्रिक छात्रावास पामगढ़ में संलग्न है। जिसके कारण विद्यालय में अध्यापन व्यवस्था में समस्या आ रही है। साथ ही विद्यालय में शिक्षक की 3 कमी के कारण अभिभावक बच्चों का पं स्थानांतरण प्रमाण पत्र मांग रहे हैं। कि ऐसे में बच्चों के भविष्य को ध्यान में अ रखते हुए शिक्षिका को मूल शाला में क भेजा जाए ताकि विद्यालय में शिक्षा या की गुणवत्ता बनी रही।