
कोरबा: कोरबा नगर निगम द्वारा श्री रामलला दर्शन योजना के तहत 36 श्रद्धालु तीर्थयात्रियों को अयोध्या धाम की यात्रा के लिए रवाना किया गया। महापौर संजू देवी राजपूत ने साकेत भवन से तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर और मंगलकामनाओं के साथ इन श्रद्धालुओं को रवाना किया।
*महापौर का संदेश*
महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रभु श्रीराम के दर्शन हेतु श्रद्धालुजन इस पुण्य यात्रा पर प्रस्थान कर रहे हैं। उन्होंने ईश्वर से मंगलकामना करते हुए कहा कि वे रामलला के चरणों में अपने श्रद्धा भाव के साथ पूर्ण भक्ति से दर्शन कर सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य*
इस अवसर पर सभापति नूतन ठाकुर, एमआईसी सदस्य हीरानंद अग्रवाल, ममता यादव,अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त पवन वर्मा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। महापौर ने बस को हरी झंडी दिखाकर मंगलकामना करते हुए रवाना किया।
*जन-जन तक धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का प्रसार*
यह आयोजन जन-जन तक धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का प्रसार करने का एक प्रयास है, जो सतत जारी रहेगा।