
कोरबा : श्रावण मास के तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर माँ सर्वमंगला की पूजा-अर्चना कर पवित्र जल भरकर कनकी धाम तक पैदल कांवर यात्रा के आयोजन में महापौर संजू देवी राजपूत और पार्षद एवं भाजयुमो जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन शामिल हुए।
*कांवर यात्रा की विशेषताएं*
>- कांवरियों ने “हर हर महादेव” और “बोलबम” के गगन भेदी जयकारे के साथ अपनी यात्रा पूरी की।
>- इस आध्यात्मिक यात्रा में मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के ऊर्जावान साथी, महिला मोर्चा की बहनें, पार्षदगण व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा से सहभागिता निभाई।
>- अद्भुत झांकी और भक्तिमय भजनों और बोल बम के नारों के साथ कनकेश्वर धाम तक की यात्रा कर सभी ने भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
*महापौर और भाजपा नेता ने कनकेश्वर महादेव से मांगा आशीर्वाद, सबकी मनोकामना पूरी करे
;>- महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि भोलेनाथ सभी पर कृपा बनाए रखें और सभी का जीवन मंगलमय हो।
>- उन्होंने कोरबा के विकास और समृद्धि के लिए भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा।
>- भाजपा नेता नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि नाथों के नाथ भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करें और कनकेश्वर महादेव की कृपा सदैव समस्त कोरबा जिला वासियों पर बनी रहे ।