आने वाले दिनों में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें से एक बॉर्डर 2 भी है। इस फिल्म का खासतौर से उन दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, जो देशभक्ति फिल्मों के शौकीन हैं। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे और अब खबर है कि इसमें अभिनेत्र मेधा राणा की एंट्री भी हो गई है, जो इसमें वरुण की जोड़ीदार बनने वाली हैं। आइए जानते हैं कौन हैं मेधा राणा। रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण की हीरोइन की तलाश काफी समय से चल रही थी, जो अब आखिरकार मेधा पर आकर यह खत्म हुई है। उन्हें फिल्म में साइन कर लिया गया है। वह फिल्म में वरुण की प्रेमिका का किरदार निभाने वाली हैं। बता दें कि मेधा के लिए यह बेशक एक बड़ा मौका है खुद को साबित करने का।