बहरासी में बिना फार्मासिस्ट चल रहा मेडिकल स्टोर

जनकपुर। एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत बहरासी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने बिना फार्मासिस्ट के सत्यम हेल्थ केयर के नाम से मेडिकल स्टोर संचालित हो रहा है।
इस मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट नहीं बैठता है, बल्कि अपना लाइसेंस किराए पर दिया हुआ है। इस मेडिकल स्टोर में एक अनाधिकृत व्यक्ति बैठकर मरीजों को दवाइयां देकर उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बहरासी में सत्यम हेल्थ केयर के मेडिकल स्टोर को परदे के पीछे से यहाँ पदस्थ एक चिकित्सक द्वारा संचालन करवाया जा रहा है। और यह गांव जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ से लगभग 100 किलोमीटर दूरी पर है जिससे मेडिकल स्टोरों की जाँच व कार्यवाही करने वाले जिम्मेदार ड्रग इंस्पेक्टर का दौरा नहीं होता है। स्थानीय जनों ने जिले के कलेक्टर से बहरासी में बिना फार्मासिस्ट के किराये के लाइसेंस पर सत्यम हेल्थ केयर के नाम से अनाधिकृत व्यक्ति के द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

RO No. 13467/ 8