हथबंद–तिल्दा नेवरा सेक्शन में मेगा ब्लॉक, 23 और 24 नवंबर को 8 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों की होगी शॉर्ट टर्मिनेशन

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले हथबंद–तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज (RUB) निर्माण कार्य को गति देने के लिए बॉक्स पुशिंग और रिलीविंग गर्डर लॉन्चिंग का महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा। इस तकनीकी प्रक्रिया के लिए रेलवे ने मेगा ट्रैफिक ब्लॉक घोषित किया है, जिसके चलते 23 और 24 नवंबर को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।

दो दिनों तक 8 MEMU और पैसेंजर ट्रेनें रद्द

रायपुर मंडल ने जानकारी दी है कि मेगा ब्लॉक के कारण 23 एवं 24 नवंबर को कुल 8 MEMU और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को उनके निर्धारित गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया जाएगा।

निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक-कम पावर ब्लॉक

रेलवे के अनुसार, रोड अंडर ब्रिज निर्माण के तहत बॉक्स पुशिंग की सुविधा हेतु रिलीविंग गर्डरों को लॉन्च किया जा रहा है। इसके लिए निम्न समय में ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा—

  • 20 नवंबर: डाउन लाइन पर 3 घंटे 30 मिनट का ब्लॉक

  • 22 और 23 नवंबर: अप एवं मिडिल लाइन पर 4 घंटे का ब्लॉक

इन समयावधियों में ट्रेनों की आवाजाही आंशिक रूप से नियंत्रित रहेगी।

यात्रियों से अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्रा के पूर्व ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्य रेलवे सुरक्षा और संरचना विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है और निर्माण पूर्ण होने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

RO No. 13467/ 8