कोरिया बैकुंठपुर। प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा चौथी बार बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आज जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव किया गया। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप नारेबाज़ी करते हुए बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की माँग की। कार्यक्रम के पश्चात महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। कांग्रेस का कहना था कि भाजपा की साय सरकार ने मात्र डेढ़ वर्ष के भीतर चौथी बार बिजली दरों में बढ़ोतरी कर आमजन, किसान और व्यापारी वर्ग पर आर्थिक बोझ डाल दिया है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर-घरेलू (वाणिज्यिक) उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट, और सबसे अधिक कृषि पंपों पर 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। किसानों की चिंता विशेष रूप से जताई गई कि जिस देश की अर्थव्यवस्था खेती पर टिकी हो, वहाँ पंपों की बिजली दरों में 50 पैसे की वृद्धि भुखमरी के कगार पर खड़े किसान को पूरी तरह तोड़ देगी। खाद, बीज, डीजल पहले से ही महंगे हैं, ऊपर से बिजली दर बढ़ा कर सरकार किसानों की रीढ़ ही तोड़ रही है। बिजली की बढ़ी हुई दरों को तत्काल वापस लेने, किसानों को राहत देने,स्मार्ट व प्रीपेड मीटर की अनिवार्यता समाप्त करने, अघोषित कटौती पर रोक लगाने, तथा निरंतर एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की माँग की गई। इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिला स्तरीय बिजली कार्यालय का घेराव किया।