बदमाशों को संदेश : कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे

कटघोरा थाना परिसर में ली गई परेड
कोरबा। अपराध नियंत्रण को लेकर जिले में पुलिस अलग-अलग स्तर पर काम कर रही है। कटघोरा पुलिस ने गुंडे-बदमाशों को सुधारने और उनके परिवारों को राहत देने की दिशा में विचार किया है। क्षेत्र के सूचीबद्ध ऐसे तत्वों को थाना में बुलाकर परेड कराई गई। उन्हें कहा गया कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे। उन्हें समझाया गया कि न तो अभी और न कभी अपराध का रास्ता उचित नहीं है, इससे तौबा करें।
इस दौरान एसडीओपी कटघोरा विजय सिंह राजपूत ने उपस्थित गुंडा एवं निगरानी बदमाशों से उनकी वर्तमान रहन-सहन, आजीविका एवं गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही सभी के चरित्र के संबंध में रिकॉर्ड की समीक्षा कर आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गईं। पुलिस अधिकारियों ने सभी को स्पष्ट शब्दों में भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त न रहने की सख्त हिदायत दी। पुलिस द्वारा बताया गया कि कटघोरा में आयोजित होने वाले किसान मेला तथा पाली में प्रस्तावित पाली महोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। ऐसे में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, अवैध जमावड़ा या अशांति फैलाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगरानी बदमाशों को यह भी समझाइश दी गई कि वे किसी भी आपराधिक संगठन, गिरोह या समूह का हिस्सा न बनें और कानून का पालन करें।
अधिकारियों ने बदमाशों से उनके गुजर-बसर के साधनों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। पुलिस ने उन्हें अच्छे आचरण, उच्च नैतिक चरित्र और जिम्मेदार नागरिक के रूप में जीवन जीने की सलाह दी। साथ ही अपने परिवार और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपराध से दूर रहकर एक स्वस्थ, सुरक्षित और अपराध-मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया गया। परेड एवं समझाइश के बाद सभी गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि कोई भी व्यक्ति अपराध में संलिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RO No. 13467/10