
मसूरी 16 जुलाई। मूसलाधार बारिश से मसूरी धनोल्टी मोटर मार्ग एनएच 707ए पर लंढौर क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी के समीप पहाड़ी दरकने से मलवा पेड़ सहित सडक़ पर आने से यातायात बाधित हो गया। एनएच लोनिवि की जेसीबी को सडक़ पर आए मलवे को हटाने में एक घंटा लगा तब जाकर फिर से यातायात चालू हो सका। लगातार हो रही बरसात से अभी भी और भूस्खलन होने की संभावनाएं बनी हुई है। एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने बताया कि एनएच 707ए लक्षमणी पुरी के समीप बंद होने की सूचना पर तत्काल मौके पर जेसीबी को भेजा गया व एक घंटे के अंतराल में मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया। दोपहर एक बजे से मसूरी में मूसलाधार बरसात हो रही है जिससे सभी बरसाती नाले खालों में उफान आ गया है।