माईन क्लोजर: एसईसीएल प्रबंधक शिविर लगाकर लोगों को दे रहा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र अंतर्गत बांकी उपक्षेत्र के द्वारा अपनी माईन क्लोजर प्लान के तहत, बांकी बस्ती सामुदायिक भवन में छह दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर (दिनांक 26अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ) का सफल आयोजन किया गया यह पहल खदान बंद होने से प्रभावित होने वाले स्थानीय समुदाय , स्वयं सहायता समूहों (स्॥त्रह्य) और बेरोजगार युवाओं को आजीविका के वैकल्पिक साधन प्रदान करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से की गई है प्रशिक्षण शिविर में बांकी बस्ती , 2 न. दफाई , पुरैना , पौसरा , जंगल साइड , अरदा , भेजिनारा, कुचेना , हरदी, कृष्णा नगर , बेलटिकरी , नराईबोध, भैरोताल के 17 महिला स्वयं समूह और बेरोजगार सहित 93 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया शामिल होने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
शिविर के समापन के अवसर पर एसईसीएल बांकी सुराकछार ,बलगी उपक्षेत्रीय प्रबंधक देवेंद्र मेश्राम ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए खदान बंद होने के उपरांत क्षेत्र में रोजगार सृजन ,पर्यावरण सरंक्षण और सुरक्षा इत्यादि पर कोल इंडिया के प्रावधानों पर जानकारी दी उन्होंने प्रभावित ग्रामो में माईन क्लोजर प्लान में उल्लेखित सुविधाओं का सुगमता के साथ ग्रामवासियों को लाभ दिलाने की प्रतिबद्धता जाहिर की उन्होंने प्रतिभागियों को मशरूम उत्पादन कर अपनी आय में वृद्धि करने और आजीविका संवर्धन के लिए कार्य करने की बात कही उन्होंने कहा कम लागत में ज्यादा मुनाफा के लिए मशरूम उत्पादन अच्छा विकल्प है ।इस अवसर पर ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सपुरन कुलदीप ने अर्जित भूमि को मूल किसानों को हस्तांतरित करने के लिए कोल बेयरिंग एक्ट में संशोधन करने और कृषि व व्यवसायिक उन्नय्यन के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग रखी उन्होंने माइन क्लोजर प्लान की विस्तृत चर्चा के लिए और जनसमुदाय के भावनाओ पर जनसुनवाई कराने पर भी जोर दिया ।वार्ड पार्षद शिवरतन सिंह कंवर ने कोयला खदान के कारण उत्पन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए प्रभावित ग्रामों में सुविधाओ के विस्तार के लिए पहल करने के लिए एसईसीएल को व्यापक उपाय करने की मांग किया । दिनेश कुमार कृषि वैज्ञानिक ने 6 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के दौरान सैद्धान्तिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया और इसे व्यवसायिक तौर पर उत्पादन करने के लिए आवश्यक जानकारी भी प्रदान की ।मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर एसईसीएल कोरबा के सीएसआर प्रबंधक श्रीमती रश्मि कला तिर्की की सुपरविजन में पूर्ण करायी गयी और प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू यादव , बजरंग दास , संतोष चौहान , रुद्र दास महंत, लीला साहू रविंद्र जगत, ललित महिलांगे ने सहयोग प्रदान किया ।

 

RO No. 13467/ 8