जांजगीर-चांपा। खनिज विभाग की टीम ने करही में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई करते हुए दो हाइवा व 60 घन मीटर अवैध रेत की जब्ती बनाई गई है। इस तरह हुई कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हडकंप मच गया है।
खनिज विभाग की टीम ने बीते गुरूवार की देर रात हसौद तहसील क्षेत्र के करही में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन परिवहन पर कार्रवाई करते हुए दो हाईवा वाहन और अवैध रूप से डंप किए गए रेत को जप्त किया है। जप्त हाईवा वाहनों को ग्राम कोटवार को सुपुर्द किया गया है। उल्लेखनीय है कि हसौद तहसील क्षेत्र के महानदी घाट पर स्थित करही गांव में रोजाना रेत का अवैध उत्खनन परिवहन जारी है, गांव के ही कुछ लोग रेत के इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं जिनके द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कराया जा रहा है। रेत माफिया हाईवा वाहन के जरिए रेत को दूर दराज क्षेत्रों में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनिज और राजस्व विभाग के अधिकारियों से मिलीभंगत कर रेत के इस अवैध कारोबार को चलाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रेत के इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोग हर महीने राजस्व और खनिज विभाग के अफसरों के मोटी रकम पहुंचाते हैं इसीलिए राजस्व और खनिज विभाग की टीम गांव में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन परिवहन पर अंकुश नहीं लग पा रही हैं। राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम कार्रवाई के नाम पर महज औपचारिकता निभाकर चले जाते हैं, ग्रामीणों की माने तो खनिज विभाग की टीम छापेमारी करने से पहले रेत माफिया को सूचना देकर मौके पर पहुंचते है। एक दो हाईवा वाहन को जप्त कर खनिज विभाग की टीम औपचारिकता निभाती है। 23 अक्टूबर गुरूवार की देर रात करीबन 12 बजे खनिज विभाग की टीम ने स्थानीय जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर करहीं में दबिश देकर रेत परिवहन में लगे दो हाईवा वाहन और अवैध रूप से डंप किए गए रेत को जप्त किया है।

RO No. 13467/7