राजपुर। अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे क्रमांक 343 पर रविवार की सुबह एक मिनी ट्रक पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए गागर नदी में जा गिरा। हादसे में चालक व उसमें सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सवार लोगों का हाल-चाल जाना। नदी में मिनी ट्रक गिर जाने से उसमें लोड लाखों रुपए के किराना सामान का नुकसान हो गया। वाहन को निकालने की कवायद जारी है। आयशर मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 15 सीके-4099 अंबिकापुर की ओर से किराना सामान लोड कर बलरामपुर जिले के कुसमी जा रहा था। इस दौरान तेज बारिश हो रही थी। सुबह करीब 7 बजे बस अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर राजपुर से पहले गागर नदी पुलिया को पार करते समय अचानक पलट गया। बताया जा रहा है कि भारी बारिश व सड$क पर बने गड्ढों के कारण मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए उफनती नदी में गिर गया। इससे लाखों रुपए का किराना सामान नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
भारी बारिश की वजह से अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच की हालत खस्ताहाल हो गई है। इस मार्ग पर जगह-जगह इतने गड्ढे हो गए हैं कि सड$क खोजना पड़ रहा है। गड्ढों में बारिश का पानी भरा होने की वजह से गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में कई बार छोटे चारपहिया व दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं। खराब सड$क की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।