अकलतरा। नगर के मध्य कॉलेज रोड पर स्थित मिनीमाता मंगल भवन, जो कभी सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र था, आज जर्जर हालत में पहुंच चुका है। नगर पालिका परिषद ने वर्ष 2009 में लाखों रुपए की लागत से इसका निर्माण कराया था, ताकि नगरवासियों को विवाह, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक उपयुक्त स्थान मिल सके। लेकिन 16 वर्षों बाद भी भवन की मरम्मत या रखरखाव को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। भवन का लेंटर क्षतिग्रस्त हो चुका है और कई स्थानों पर लोहे की सरिया बाहर निकल आई हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। नगरवासियों ने मांग की है कि नगर पालिका तत्काल भवन की मरम्मत कराए और इसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करे। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो लेंटर गिरने जैसी दुर्घटना की पूरी आशंका है, जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी। साथ ही आसपास के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि स्थिति जस की तस रहने पर वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। मंगल भवन में बने शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है। सफाई की कोई व्यवस्था नहीं होने से वहां बदबू और गंदगी फैली हुई है। दीवारें टूट चुकी हैं, जिससे महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयोग करना मुश्किल हो गया है। भवन की खिड़कियां और दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हैं। अंदर लगे अधिकांश सीलिंग फैन खराब हो चुके हैं, जिससे गर्मी में कार्यक्रम आयोजित करने वालों को भारी परेशानी होती है।आधुनिक ऑडिटोरियम की शहर में है जरूरत नगरवासियों का कहना है कि नगर के मध्य स्थित इस भवन को आधुनिक स्वरूप देकर ऑडिटोरियम के रूप में विकसित किया जाए। इससे विवाह समारोह के अलावा सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक कार्यक्रम भी आसानी से आयोजित किए जा सकेंगे। भवन के पुनर्निर्माण या मरम्मत को लेकर अब तक नगर पालिका परिषद ने कोई प्रस्ताव सार्वजनिक नहीं किया है, जिससे लोगों में नाराजगी है।