गौमुखी सेवा धाम में नए प्रकल्प के लिए भवन को समर्पित किया मंत्री ने

कोरबा। गोमुखी सेवा धाम देव्पहरी द्वारा एक और प्रकल्प की शुरुआत की गई है।अंजोर नमक प्रकल्प के लिए भवन का लोकार्पण छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन और महापौर संजू देवी राजपूत ने किया घंटाघर कोरबा के समीप निर्मित भवन को गोमुखी सेवा धाम देव्पहरी के नए प्रकल्प अंजोर को समर्पित किया गया जनजातीय समुदाय के होनहार बच्चों के भविष्य निर्माण का लक्ष्य लेकर प्रारंभ किए गए सेवा कार्य के लिए भवन को लोकार्पित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि ऐसे कार्य के लिए जितना किया जाए वह कम है। उन्होंने गोमुखी सेवा धाम देव पहरी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना किया
इस अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत ने भी अपने उद्गार प्रकट किये। गोमुखी सेवा धाम को मूर्त रूप देने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले किशोर बुटोलिया और वहां के वर्तमान अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने भी अपने भाव प्रकट किये। किशोर बुटोलिया ने गोमुखी सेवा धाम के प्रारंभ कल से लेकर आज तक की यात्रा का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया की कैसे वनवासी क्षेत्र में यह सेवा कार्य प्रारंभ किया गया था इस अवसर पर विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रमुख जुड़ावन सिंह ठाकुर डॉ विशाल उपाध्याय अशोक तिवारी राम सिंह अग्रवाल परमिंदर सिंह भाटिया कमलेश यादव योगेश जैन समेत बड़ी संख्या में गोमुखी सेवा धाम देव्पहरी से जुड़े लोग और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

RO No. 13467/9