
कोरबा। ऊर्जा नगरी कोरबा में आज 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में हुआ। राज्य भर से आए हजारों छात्र-खिलाडिय़ों की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए।
वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, तथा सभापति श्री नूतन सिंह राजपूत ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे परिसर का माहौल उत्साहपूर्ण बना दिया। मुख्य अतिथि श्री लखन लाल देवांगन और अन्य गणमान्य अतिथियों ने खिलाडिय़ों की परेड की सलामी ली और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने अपने संबोधन में कहा —छत्तीसगढ़ की धरती पर खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस प्रकार के राज्य स्तरीय आयोजन हमारे बच्चों में न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना जगाते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम स्पिरिट को भी विकसित करते हैं। कोरबा जिला खेलों के क्षेत्र में भी राज्य का गौरव बढ़ाएगा।यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 12 से 15 अक्टूबर 2025 तक सीएसईबी फुटबॉल मैदान, कोरबा में आयोजित की जा रही है। इसमें राज्य के विभिन्न संभागों — रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर से आए स्कूली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।प्रतियोगिता में शामिल प्रमुख खेलों में —हॉकी (बालक/बालिका – 17 वर्ष)क्रिकेट (बालक – 17 वर्ष)वॉलीबॉल (बालक/बालिका – 19 वर्ष)13-की (बालक/बालिका – 14, 17, 19 वर्ष)वाटर पोलो (बालक – 19 वर्ष)शामिल हैं।इस आयोजन की मेजबानी जिला प्रशासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा कार्यालय कोरबा द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य के छात्र-छात्राओं में खेल भावना, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क के गुणों का विकास करना है।इस अवसर पर श्री लक्ष्मण श्रीवास, श्री सुशील गर्ग, श्री रविन्द्र साहू, श्रीमती सुनीता पाटले, अपर कलेक्टर श्री मनोज बंजारे, एसडीएम श्रीमती सरोज महिलागे, सहायक संचालक खेल बिलासपुर श्री घनश्याम गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी श्री तामेश्वर उपाध्याय, बीईओ श्री संजय अग्रवाल एवं श्री संदीप पाण्डेय सहित अनेक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे।इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि कोरबा जिले को एक जीवंत खेल महोत्सव के रूप में प्रतिष्ठित किया। खेल के मैदानों में उमंग, जोश और ऊर्जा का यह संगम छत्तीसगढ़ के भविष्य के खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।