जांजगीर-चांपा। जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस शासकीय हाई स्कूल मैदान में मनाया गया। जहां राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का संदेश पढक़र सुनाया।
वहीं, समारोह में प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामला भी सामने आया है। जहां विधायक ब्यास कश्यप ने आरोप लगाया कि सांसद की अनुपस्थिति में उनकी निर्धारित कुर्सी पर एक स्थानीय नेता बैठे थे, इससे नाराज़ विधायक कार्यक्रम बीच में ही छोडक़र चले गए।
शहीद के परिजनों का सम्मान
कार्यक्रम से पहले मंत्री वर्मा ने कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक पर अमर जवानों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मान मिला। मंत्री ने तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडक़र समारोह की शुरुआत की। परेड प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग का पहला स्थान जिला पुलिस बल ने जीता। सीएएफ 11वीं बटालियन दूसरे और महिला नगर सेना तीसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में एनसीसी 325 ट्रूप की बालिकाएं प्रथम रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहरिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। समारोह में विधायक ब्यास कश्यप, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समारोह में शामिल हुए। कलेक्टर जन्मेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और नागरिक उपस्थित थे।