मंत्री की छवि खराब की, पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी तो वाद दायर

एमसीबी। बीते दिनों प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के स्वास्थ्य विभाग और उनके जनहित कार्यों को दरकिनार करते हुए सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी और पोस्ट करने वाले रायपुर निवासी देवेंद्र किशोर गुप्ता के खिलाफ एमसीबी के भाजपा जिला महामंत्री द्वारिका प्रसाद जायसवाल ने पुलिस से शिकायत की।
उन्होंने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में इस बात की हैरानी जतायी कि चिरमिरी थाने में शिकायत की किश्े जाने पर उसने संज्ञेय अपराध ना होना बताकर कोई कार्यवाही नहीं की। इस पर पुलिस अधीक्षक सी एम सिंह से बात करने पर उन्होंने आश्वस्त किया था कि इस प्रकरण में अपराध बनता है और एफआईआर दर्ज की जाएगी। परन्तु फिर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होता देख न्यायालय चिरमिरी के समक्ष 174/175(3) नागरिक सुरक्षा संहिता में परिवाद दायर किया जिसे न्यायालय चिरमिरी ने संज्ञान में लिया और चिरमिरी पुलिस को आदेशित किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। महामंत्री ने पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि किसी व्यक्ति और अच्छे कार्यों के बारे में दुष्प्रचार करना अपराधिक श्रेणी में आता है।

RO No. 13467/ 8