
कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र में जनप्रतिनिधित्व को और मजबूत करने के उद्देश्य से विधायक भईयालाल राजवाड़े ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल (दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड) से संबंधित कार्यों के लिए ग्राम खोंड, ग्राम पंचायत पण्डोपारा निवासी अविनाश सिंह ठाकुर को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पत्र 22 अगस्त 2025 को जारी किया गया, जिसे आधिकारिक तौर पर एसईसीएल प्रबंधन को भी प्रेषित किया गया है।
पत्र में उल्लेखित है कि अविनाश सिंह ठाकुर, पिता जनार्दन सिंह, ग्राम पण्डोपारा, जिला कोरिया निवासी हैं और उन्हें एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में विधायक प्रतिनिधि के रूप में अधिकृत किया गया है। विधायक प्रतिनिधि की जिम्मेदारी होती है कि वे क्षेत्र की समस्याओं, स्थानीय जनों की मांगों तथा विकास से जुड़ी जरूरतों को सीधे तौर पर विधायक तक पहुँचाएँ और उनका समाधान कराने में सहयोग करें। भईयालाल राजवाड़े ने इस अवसर पर कहा कि बैकुंठपुर क्षेत्र के लोगों की आवाज़ को और मजबूती से रखने तथा जनसमस्याओं को तेजी से हल करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अविनाश सिंह ठाकुर युवाओं में सक्रिय और सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले व्यक्ति हैं। उनकी नियुक्ति से निश्चित रूप से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि अब आमजन सीधे अपने विधायक प्रतिनिधि के माध्यम से समस्याओं और मांगों को रख सकेंगे। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यह नियुक्ति क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने और आम जनता की भागीदारी को सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगी। कोरिया जिला खनिज और उद्योगों की दृष्टि से समृद्ध है, लेकिन यहाँ की आबादी अक्सर बुनियादी सुविधाओं और रोज़गार से जुड़ी चुनौतियों का सामना करती रही है। एसईसीएल से जुड़े कामों में पारदर्शिता और सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में विधायक प्रतिनिधि की भूमिका काफी अहम मानी जाती है। अविनाश सिंह ठाकुर ने भी इस जिम्मेदारी के लिए विधायक भईयालाल राजवाड़े का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे और जनता तथा विधायक के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करेंगे। इस तरह की नियुक्ति से यह भी स्पष्ट होता है कि विधायक भईयालाल राजवाड़े अपने क्षेत्र के विकास और जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए नए और ऊर्जावान चेहरों को आगे लाने में विश्वास रखते हैं। इस नियुक्ति से बैकुंठपुर क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में अविनाश सिंह ठाकुर की सक्रियता से एसईसीएल क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।