कोरबा। ज्ञान मंदिर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गेवरा बस्ती बरपाली में शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि भाजपा नेता विकेश झा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया। विद्यालय के प्राचार्य चेतन शर्मा ने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय की उपलब्धियाँ गिनाईं।कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन हो रहे हैं। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों की रुचि आधारित और कौशल आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि लक्ष्य तय करके आगे बढ़ो, शिक्षा ही आगे बढऩे का माध्यम है।भाजपा नेता विकेश झा ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व है बिना शिक्षा अर्जित के हम जीवन के किसी भी मुकाम को हासिल नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि शिक्षा से जीवन में उजियारा आता है और शिक्षा से हम समाज में अपनी पहचान स्थापित करते हैं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्कूली बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर वितरित किए गए। स्कूली टीचरों को भी डायरी और एक पेन देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकेश झा, सुखदीप सिंह, सुनीता पटले, गुरदीप सिंह, नागेंद्र सिंह, राजेश पटेल, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य चिंतामणि कौशिक, रामेश्वर सोनी, रितेश सिंह, अभिलाष यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। स्कूल के टीचर स्टाफ सरिता सिंह, केसर सारथी, निर्मलजीत कौर, धन रात्रे, मैडम सुमन, सिद्धि अरुण, शारदा रेनू, प्रियंका आदि स्टाफ मौजूद थे।