कोरबा । कोरबा जिले के ब्लॉक पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी (धतुरा) में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन उत्साह एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधानसभा के विधायक प्रेमचंद पटेल उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत नवप्रवेशी विद्यार्थियों के पारंपरिक स्वागत माता ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के पूजा-अर्चना पश्चात राजकीय गीत, अरपा पैरे के धार, के साथ स्वागत कार्यक्रम हुई, फिर नव प्रवेशी बच्चों को तिलक, माला एवं मिठाई के साथ आत्मीयता से सम्मानित किया गया। बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें, यूनिफॉर्म वितरण किया गया। साथ ही कक्षा 6वीं व 9मीं के प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।एक पेड़ माँ के नामअभियान के तहत अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। एवं 2024-25 में स्कुल में स्कुल प्रथम आये 12वी 1वी 10वी 9वी के छात्रों-छात्राओं को इनाम वितरण किया गया, एवं शिक्षक जों उत्कृष्ट पढ़ाई करने में बच्चों को योगदान दिया उन्हें भी कार्यक्रम में विधायक पटेल द्वारा सम्मानित किया गए।इस अवसर पर जनपद सदस्य एवं सभापति कमलेश कुर्रे, सरपंच विजय सिंह धनुवार उप सरपंच प्रतिनिधि मौसम राठौर शिव राठौर गोपाल कौशिक, अभिषेक तिवारी बलदेव तंवर मन्नू राठौर, छोटे लाल पटेल सहित जनप्रतिनिधि, स्कूल के प्रचार्य वीरभद्र सिंह पैकरा सुरेन्द्र राठौर, तिवारी मैडम, श्रीवास सर, साहू सर एवं शैक्षिक अमला बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।