
कोरबा। कोरबा जिले के ग्राम पंचायत खम्हरिया के भाठापारा में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल द्वारा ? 20 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। यह सडक़ विधायक निधि एवं जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद से स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने कहा कि यह कच्ची सडक़ ग्रामवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे अब साकार रूप दिया जा रहा है। सडक़ बनने से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को दी गई। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रघुराज सिंह, जनपद सदस्य कमलेश कुर्रे, सरपंच अनिता भारती, मनहरण सोनी, द्वारिका भारद्वाज, गजेंद्र कुमार, परमेश्वर काठले सहित ग्राम के अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।






















