
अकलतरा। विधानसभा क्षेत्र के विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह बुधवार को बलौदा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे पर रहे और 95 लाख रुपए से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने औराईकल के नकटा नाला में 49,71,000 रुपए लागत वाले पुल निर्माण और परसहन मोहल्ले में 44,36,000 रुपए लागत वाली पक्की सडक़ निर्माण परियोजना का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अकलतरा विधानसभा के सभी गांवों में विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। उनका प्रयास है कि हर गांव की मूलभूत जरूरतों को पूरा कर ग्राम विकास में विशेष योगदान दिया जाए। कार्यक्रम में सदन यादव, कन्हैया राठौर, दिनेश मिरी, अजय शशिजगत, अलका रात्रे सरपंच, यादमाती पंचराम रात्रि जनपद सदस्य, धीरज बरेठ उपसरपंच, जितेन्द्र रात्रे, शांतिदास कोटवार, शत्रुहान साहू, देवनाथ पटेल, रामकुमार बरेठ, रामेश्वर साहू, संतोष पटेल, देवकुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक राघवेंद्र सिंह ने गांव में चल रहे अखंड नवधा रामायण में भी भाग लिया। उन्होंने पूजन-अर्चना की और जनमानस के बीच बैठकर कथा श्रवण किया। इससे ग्रामीणों में धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को बल मिला। विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना भी उनके लिए महत्वपूर्ण है।






















