चंडीगढ़, ३० अगस्त ।
हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए 2100 रुपये मासिक सम्मान भत्ता लागू किए जाने के फैसले से महिला विधायक और महिला मंत्री खुश हैं। दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को 25 सितंबर से लागू करने का फैसला मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि सरकार का यह फैसला समूची नारी जाति के लिए सम्मान व गर्व का विषय है। इससे पहले किसी भी सरकार ने इस बारे में नहीं सोचा। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेकर यह साबित कर दिया है कि भाजपा महिलाओं को सम्मान देती है। राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा महिलाओं को केवल वोट बैंक समझा गया है। इस फैसले ने साबित कर दिया है कि भाजपा बिना किसी राजनीतिक उद्देश्य के समाज के हर वर्ग के बारे में सोचती है।
कालका की भाजपा विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि सरकार का यह फैसला ग्रामीण अंचल की महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करेगा। राई की भाजपा विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि हरियाणा में जब-जब महिलाओं की बात होगी, तब-तब मुख्यमंत्री नायब सैनी के ऐतिहासिक फैसले को याद किया जाएगा। पटौदी की भाजपा विधायक बिमला चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। आज हरियाणा में कोई चुनाव नहीं है। हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सरकार ने पहले ही साल में अपनी सबसे बड़ी चुनावी घोषणा को लागू किया है।