जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मंगलवार वक्फ बिल पर स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू हो गया। नेशनल कांफ्रेंस के अल्ताफ अहमद कालू ने स्पीकर को कार्यवाही रोकने और उनके स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की। बवाल के बीच कई विधायक आपस मे भिड़ गए। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अब्दुल मजीद, एहसान परदेसी और शेख रशीद वेल में पहुंच गए। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने सज्जाद गनी लोगों को जब भाजपा का साथी होने का ताना दिया। सज्जाद लोन ने भी जवाब में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की किरेन रिजिजू से मुलाकात और ट्यूलिप गार्डन की सैर हवाला देते हुए कहा कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस तो दोगली है।
स्पीकर ने कहा जो संसद में कानून बन चुका है उसे पर यह यहां आप नहीं बदल सकते। इसलिए मैं इस पर बहस की अनुमति नहीं दूंगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक्फ बिल हाय-हाय की नारेबाजी करनी शुरू कर दी। स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने सदन की कार्यवाही को आधा घंटा के लिए स्थगित किया।