
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को रेल संपर्क के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार ने खरसिया–नवा रायपुर–परमलकसा रेल मार्ग पर 278 किलोमीटर लंबाई में पाँचवीं और छठवीं लाइन बिछाने के लिए 8,741 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना को मंजूरी प्रदान की है। यह परियोजना रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, बलौदा बाजार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव सहित आठ जिलों को सीधा लाभ पहुँचाएगी।
नई लाइनें यात्री सुविधाओं में सुधार, परिवहन लागत में कमी, और यात्री व माल परिवहन में तीव्रता लाने में मददगार साबित होंगी। इसके अलावा, यह परियोजना स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा करेगी, कार्बन उत्सर्जन में कमी लाएगी और आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करेगी। इस ऐतिहासिक परियोजना को स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति छत्तीसगढ़वासियों ने आभार व्यक्त किया है।