
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार रात ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे पर लंदन पहुंच गए। इसके बाद वह वहीं से मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इन दौरों का उद्देश्य दोनों देशों के साथ भारत के आर्थिक, रणनीतिक और क्षेत्रीय संबंधों को मजबूत करना है।
प्रधानमंत्री मोदी के लंदन स्थित होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने ‘मोदी, मोदी’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ कई पोस्टर लिए हुए थे और पारंपरिक परिधानों में नृत्य किया। इससे पहले, पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंदन आगमन से पहले ढोल बजाया। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पर उत्साह और उमंग के साथ बोलते हुए, प्रवासी भारतीयों के एक सदस्य ने आईएएनएस को बताया कि हमें बहुत गर्व है, और मेरी आँखों में अभी भी आँसू हैं। आप देख सकते हैं कि मेरी आँखें अभी भी उस खुशी और आनंद से भरी हुई हैं जो उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) हमसे हाथ मिलाते समय लाई थी।
इस दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर और मालदीव के साथ कूटनीतिक रिश्तों में सुधार पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम मोदी ने बताया कि वह गुरुवार को ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर और ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे।