
ढाका। बांग्लादेश अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा कि देश में आम चुनाव अगले साल फरवरी में होंगे। जुलाई 2024 में हुए जनविद्रोह के बाद शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था।
पांच अगस्त 2024 को हसीना सरकार गिर गई और वह भारत चली गईं। इसके बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार ने देश में लोकतांत्रिक माहौल बहाल करने का वादा किया था। पिछले कई महीनों से बांग्लादेश में राजनीतिक दल नए सिरे से आम चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।
मोहम्मद यूनुस ने कही ये बात
मोहम्मद यूनुस ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरिम सरकार की ओर से मैं मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र भेजकर अनुरोध करूंगा कि चुनाव आयोग आगामी रमजान से पहले फरवरी 2026 में संसदीय चुनाव कराए। रमजान का महीना अगले साल 17 या 18 फरवरी से शुरू होने वाला है। इससे पहले, बांग्लादेश में आम चुनाव अगले साल अप्रैल के पहले पखवाड़े में होने वाले थे।
बांग्लादेश तिहरे हत्याकांड में सलाहकार की संलिप्तता उजागर
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार समर्थित हिंसा का एक और सुबूत सामने आया है। एक महिला ने दावा किया है कि हाल में हुई उसकी मां और भाई-बहन की हत्या में अंतरिम सरकार के स्थानीय सलाहकार आसिफ महमूद शोजिब भुइयां के पिता का हाथ है।