मेगा हेल्थ कैम्प में 100 से ज्यादा लाभान्वित

चांपा। नगर के गौरव पथ स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य तथा आयुष्मान व वंदना कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अस्थि, जनरल सर्जरी, स्त्री रोग व मौसमी बीमारियों से संबंधित 100 से भी ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी परामर्श दिया गया। साथ ही आयुष्मान कार्ड एवं वंदना कार्ड बनाने पंजीयन भी किया गया।
केन्द्र शासन के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार पिछले दिनों गौरव पथ स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य तथा आयुष्मान व वंदना कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए चिकित्सक डॉ. लक्ष्मीकांत सोनी ने चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चले शिविर में अस्थि, जनरल सर्जरी, खी रोग व मौसमी बीमारियों से संबंधित 100 से भी ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी परामर्श दिया गया। शिविर के दौरान आयुष्मान कार्ड एवं वंदना कार्ड बनाने पंजीयन भी किया गया। शिविर में चिकित्सालय के संचालक डॉ. लक्ष्मीकांत सोनी के अलावा समस्त स्टॉफ का सहयोग सराहनीय रहा।

RO No. 13467/ 8