
जांजगीर-चांपा। नवीन कालेज सारागांव और शासकीय टीसीएल पीजी कालेज जांजगीर के बीच उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया है।
टीसीएल कालेज के प्राचार्य डा डीआर लहरे और सारागांव कालेज के प्राचार्य प्रो बीके पटेल ने इस एमओयू में हस्ताक्षर किए। इसके अंतर्गत सारागांव कॉलेज के भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अंगेश कुमार चंद्रा टीसीएल कॉलेज के विद्यार्थियों को भौतिकी विषय में पीएचडी हेतु।मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। डॉ. चंद्रा शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के अंतर्गत अनुमोदित पीएचडी पर्यवेक्षक हैं। यह सहयोग क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शोध और प्रयोगशाला कार्य करने का अवसर देगा। एमओयू का उद्देश्य दोनों संस्थानों के संसाधनों का साझा उपयोग करते हुए संयुक्त अनुसंधान, प्रकाशन और शैक्षणिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना है। टीसीएल कॉलेज के पास जहाँ आधुनिक प्रयोगशालाएँ और संसाधन उपलब्ध हैं। वहीं सारागांव कॉलेज के पास अनुभवी
और मान्यता प्राप्त विषय विशेषज्ञ हैं। यह समझौता 10 वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा और पारस्परिक सहमति से आगे भी बढ़ाया जा सकेगा। दोनों संस्थान अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के नए अवसरों की खोज के लिए भी सहमत हुए हैं। टीसीएल कालेज में भौतिकशास्त्र का शोध केंद्र खोलने विश्वविद्यालय को प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाएगा। टीसीएल कॉलेज प्राचार्य डा. डीआर लहरे और नवीन कालेज सारागांव के प्राचार्य प्रो बीके पटेल ने कहा कि यह एमओयू कॉलेज के शोध कार्यों को नई दिशा देगा और विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के नए अवसर प्राप्त होंगे।

























