कोरबा : गायत्री मेडिकल के संचालक अशोक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और दीपक अग्रवाल की माता श्रीमती कला देवी अग्रवाल का 81 वर्ष की आयु में 15 जून को निधन हो गया है।श्रीमती कला देवी अग्रवाल सरल, शांत और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं। उनके निधन से परिजनों और मित्रों में शोक की लहर है।

अंतिम यात्रा की जानकारी

  • दिनांक: 16 जून ,समय: सुबह 10 बजे
  • स्थान: निहारिका स्थित राजेश अग्रवाल के निवास स्थान से
  • मुक्तिधाम: पौड़ीबहार मुक्तिधाम