
जांजगीर चांपा। विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में 6 ग्राम पंचायतों में मुक्तिधाम निर्माण एवं 7 ग्राम पंचायतो में शासकीय उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराई गई।
विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह के प्रयासों से अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिसोरा, पोड़ीदलहा, कापन (खपरीडीह), परसाही (बाना), मुरलीडीह एवं बोकरामुड़ा में मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय निर्माण के लिए 3 3 लाख रुपये की स्वीकृति एवं ग्राम पंचायत सांकर, कापन, झपेली, ढोरला, खिसोरा, महुदा एवं नवापारा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान सहगोदाम निर्माण कार्य के लिए 10 लाख -10 लाख रुपये कुल 1 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की स्वीकृति अभिसरण मद से दिलाई गई है। विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में मुक्तिधाम का अभाव होने से गांव के लोगों को बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार करने के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मुक्तिधाम का निर्माण कार्य होने से गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी, शासकीय उचित मूल्य की दुकान सहगोदाम का निर्माण कार्य होने से गांव के लोगों को प्रतिमाह उचित मूल्य का राशन आसानी से उपलब्ध होने के साथ राशन वितरण करने वाले लोगों को भंडारण करने में भी सुविधा मिलेगी। राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करवाने के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विधायक की नवीन पहल सामान्य तौर पर हर विधायक अपने निधि का उपयोग सांस्कृतिक मंच, सीसी रोड, सामुदायिक भवन जैसे कार्यों को कराने में करते है किन्तु अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने ज्यादा से ज्यादा काम कराने के लिए अपनी निधि को मनरेगा से अभिसरण करके काम स्वीकृत करा रहे है। जिसका क्षेत्रवासियों को लाभ मिल रहा है।
,,
निधन
,,,

















