
कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले के नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा, एक समय में विकास की नई मिसाल बनने का सपना देखने वाला नगर, आज बदहाली और अव्यवस्था का ऐसा प्रतीक बन चुका है जहाँ आम जनजीवन नारकीय स्थिति से गुजर रहा है। नगर पालिका परिषद के विकास कार्य इन दिनों सुर्खय़िों में हैं, लेकिन ये सुर्खय़िाँ तारीफ की नहीं, बल्कि सवालों और आक्रोश की हैं। क्षेत्र की जनता आज यह सवाल पूछ रही है कि अगर वाकई विकास हुआ है, तो क्यों नालियों का गंदा पानी घरों में घुस रहा है? क्यों सडक़ें गड्ढों से पट चुकी हैं? और क्यों नगर के लोग अपनी ही गलियों से निकलने में डरते हैं?
नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले अधिकांश वार्डों में नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई है। कई जगहों पर तो नालियां पूरी तरह जाम हैं और बारिश होते ही यह गंदा पानी सडक़ों के साथ-साथ घरों के आंगन तक पहुँच जाता है। विशेष रूप से वार्ड क्रमांक 1,5,7 और 9 में हालात इतने गंभीर हैं कि लोग दरवाजे पर तखत और ईंट रखकर रास्ता बनाते हैं ताकि बाहर आ-जा सकें।
स्थानीय निवासी बताते हैं, हर चुनाव में नाली-सडक़ की बात होती है, लेकिन हालात हर साल बद से बदतर होते जा रहे हैं। बच्चों को स्कूल भेजना हो या किसी बुज़ुर्ग को अस्पताल ले जाना हो, हर बार पानी और कीचड़ से जूझना पड़ता है। शिवपुर चर्चा की सडक़ों की हालत इस कदर खस्ताहाल है कि उन्हें सडक़ कहना ही अन्याय होगा। नगर के मुख्य मार्ग से लेकर भीतर की गलियों तक, हर ओर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। बारिश में यह गड्ढे जलभराव में बदल जाते हैं और राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बन जाते हैं।