
कोरिया चरचा कालरी। नगर पालिका शिवपुर चर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण जायसवाल ने अपने कार्यकाल की अल्प अवधि में ही विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त खड़ी कर दी है। जनता की वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करने के साथ-साथ अधोसंरचना विकास को नई गति दी है। पालिका अध्यक्ष अरुण जायसवाल ने अपने अध्यक्ष निधि से क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष निधि से लगभग 13 लाख रुपये की लागत का शव वाहन (स्वर्ग रथ) एवं 1.75 लाख रुपये की लागत की मारचुरी प्रदान की गई। इस सुविधा के नगर में उपलब्ध होने से नागरिकों को बैकुंठपुर और अन्य स्थानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
वार्ड क्रमांक 1 – मॉडल वार्ड की ओर-नगर पालिका शिवपुर चर्चा के वार्ड क्रमांक एक में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं थी पालिका अध्यक्ष ने 78 लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट योजना लागू कर पूरे वार्ड को जगमग किया गया। इसी वार्ड में
1 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से ओवरहेड टैंक और पाइपलाइन द्वारा पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था भी पूर्ण की जाएगी विकास के क्रम में वार्ड क्रमांक 1 में ही 3 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की निविदा पूर्ण, हो चुकी है जिसका कार्य शीघ्र आरंभ होगा पालिका अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में अधो संरचना पर विशेष ध्यान देते हुए लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से सी सी रोड एवं नाली निर्माण सहित रिटर्निंग वॉल का कार्य प्रारंभ कराया जो प्रगति पर है।
पालिका क्षेत्र में विकास के क्रम में 15वें वित्त आयोग योजना के तहत 1.50 करोड़ रुपये की लागत से कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए जा रहे हैं। नागरिकों के दैनिक व मूलभूत समस्याओं के निदान के क्रम में जल आपूर्ति को व्यवस्थित करने हेतु नगर पालिका के 13 पुराने टैंकरों की मरम्मत कर एक नए टैंकर की खरीदी की गई जिससे फल का क्षेत्र के हर वार्ड में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो गई पालिका क्षेत्र में 35 लाख रुपये की लागत से अटल परिसर का निर्माण लगभग पूर्ण हो रहा है इसका अतिरिक्त चर्चा कालरी के श्रमवीर श्रमिकों को समर्पित श्रमिक चौक का निर्माण जारी है शववाहन और मारचुरी के लोकार्पण के साथ तीन नग टिपर वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इन वाहनों से स्वच्छता कार्यों को और भी गति मिलेगी। गौरतलब है कि अरुण जायसवाल के कार्यकाल का एक वर्ष भी पूर्ण नहीं हुआ है, इसके बावजूद करोड़ों की योजनाओं और सुविधाओं से शिवपुर चर्चा नगर पालिका, विकास की नई पहचान बना रहा है। पालिका अध्यक्ष ने जिस तेजी के साथ विकास कार्यों को धरातल पर उतारा है वह नगर के भविष्य को नई दिशा देगा।