
राहौद। राहौद शिक्षण समिति राहौद (शिक्षा महाविद्यालय) के एनएसएस के स्वयंसेवक एवं सेविका के द्वारा महाविद्यालय में गुरुवार 31 जुलाई को मुंशी प्रेमचंद की जयंती बड़े धूमधाम हर्ष और उल्लास के साथ मचाया गया। इस कार्यक्रम मे स्वयंसेवक एवं सेविका द्वारा पोस्टर तैयार करना, मुंशी प्रेमचंद के जीवनी के बारे में स्पीच, प्रोजेक्टर द्वारा उनके जीवन के बारे में बताना, इन सभी गतिविधियों को आज मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर स्वयंसेवक एवं सेविका द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने महाविद्यालय के संचालक दीपक कश्यप एवं प्राचार्य डॉ. कनक सिन्हा, विशिष्ट अतिथि सुष्मिता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जयराम कश्यप सहायक कार्यक्रम अधिकारी तेनुजा साहू तथा महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी एवं कश्यप, सहायक प्राध्यापक जी.पी. कौशिक, श्याम साहू संभाल अनुरु कश्यप एरु प्रदीप वर्मा, अनिल कश्यप के अपना सहयोग प्रदान किया। वहीं सभी एनएसएस के स्वयंसेवक एवं सेविका ने अपने सहभागिता निभाई देवेंद्र प्रवीण अर्चना भारती, नागेश संजय, तरुण सुनील, सुष्मिता, रामकुमारी राम कुमारी अर्चना, ज्योति, अजर अंजना कुलदीप कल्याणी विशेष योगदान रहा।