करनाल। पानीपत के एक युवक ने अपना नाम राम बता कर बिहार की नाबालिग लडक़ी से शादी कर ली।अब पता चला है कि आरोपी का नाम शेख है, जबकि लडक़ी हिंदू धर्म से है। शादी के तुरंत बाद ही आरोपी ने अपनी पत्नी को स्पा सेंटर में नौकरी लगवाकर देह व्यापार में धकेल दिया। एक दिन हादसे में घायल हुई लडक़ी की जांच हुई तो पता चला कि वह एचआईवी पॉजिटिव है। अब स्पा सेंटर के रिकॉर्ड के आधार पर लडक़ी से संबंध बनाने वालों की तलाश की जा रही है, ताकि उनकी भी जांच कराई जा सके और उनका इलाज शुरू हो सके।वहीं, बाल कल्याण समिति को शक है कि यह मामला धर्मांतरण का भी हो सकता है। सिटी थाना पुलिस ने लडक़ी के पति आरोपी शेख, स्पा सेंटर संचालक समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले के अनुसार, 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर एक स्पा सेंटर पर रेड की गई थी। इस दौरान 16 साल की एक नाबालिग लकड़ी मिली। लडक़ी को बाल कल्याण समिति में लाया गया, जहां उसकी काउंसलिंग कराई गई। लडक़ी ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। आरोपी युवक ने शादी के समय बताया था कि उसका नाम राम है, लेकिन अब पता चल रहा है कि उसका नाम शेख है।