
चांपा। एलिगेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एलिगेंट स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में किये गए सराहनीय कार्यों के लिए महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता नागेन्द्र गुप्ता ने कहा कि एक महिला मंदिर की पुजारी नहीं बन सकती चर्च की पादरी नहीं बन सकती मस्जिद की मौलाना नहीं बन सकती गुरुद्वारे की ज्ञानी नहीं बन सकती लेकिन देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कलेक्टर, विधायक, सांसद, पुलिस ,जज, सैनिक, इंजीनियर, डॉक्टर ,पायलट आदि बन सकती है यानी जो अधिकार महिलाओं को धर्म नहीं देता वह संविधान देता वास्तव में महिलाएं जननी है जिसके पालने में सृजन पलता है समाज एवं परिवार की महत्वपूर्ण धूरी है जिसके चारों ओर समाज एवं परिवार फलता-फूलता है इस कारण महिलाओं को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए कार्यक्रम को प्रकाश अग्रवाल, अंशुल श्रीवास्तव, विवेक शर्मा, अनिल सोनी, ध्रुव मेहर ने भी उपस्थित महिलाओं को महिला दिवस की बधाई देते हुए संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत राय रथ एवं आभार सोसाइटी के अध्यक्ष विकी मनवानी ने किया महिला सम्मान समारोह में इन महिलाओं को सम्मानित किया गया श्रीमती रजनी तिवारी, श्रीमती सुमन सोनी, मनीषा पटेल ,सुनीता बरेठ, अंतरा कर्ष, ज्योति शर्मा ,अमृता पांडे, नेहा शर्मा ,शिक्षा दुबे, ज्योति सोनी, संतोषी सोनी, चंचल यादव, ऋषि सूर्यवंशी, शिवम सोनी नारायण सोनी कार्यक्रम में उपस्थित थे