
गंदगी से फैले मलेरिया ने तीन लोगों को किया प्रभावित
कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर चाहे जो कुछ काम हो रहा है या दावे किए जा रहे हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने वार्ड क्रमांक-1, 2 और 3 की सफाई को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इलाके में मलेरिया के संक्रमण को लेकर भी गंदगी फैलने को वजह बताया है। इस बारे में नगर पालिका के सीएमओ को पत्र देकर नाराजगी जताई गई।
दीपका के वार्ड क्रमांक 20 से निर्वाचित कांग्रेस पार्षद हर्षित देवी राजपूत को नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संगठन ने दिया है। उन्होंने यहां के वार्ड क्रमांक-1, 2 और 3 की स्थिति पर आक्रोश व्यक्त किया। सीएमओ को हाल में ही भेजे गए एक पत्र में हर्षिद देवी ने कहा कि यहां पर साफ-सफाई को कराना नगर पालिका भूल गई है। ये तीनों वार्ड श्रम इलाके वाली केटेगरी में आते हैं। शायद इसलिए इसकी उपेक्षा की जा रही है। वार्डों के बड़े हिस्से में साफ-सफाई की जरूरत ही नहीं समझी जा रही है। लंबे अरसे से यहां साफ-सफाई नहीं हो रही है। जहां-तहां कचरे के ढेर हैं। नालियां बजबजा रही है। इलाके की हजारों की आबादी को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। जब दूसरे क्षेत्रों में लगातार साफ-सफाई कराई जा रही है तो इन इलाकों को उपेक्षित क्यों छोड़ दिया गया है। हर्षित देवी ने बताया कि क्षेत्र में गंदगी के कारण मलेरिया का फैलाव हुआ है और इस चक्कर में तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं, इसका जिम्मा कौन लेगा।
सीएमओ ने कहा- लगातार हो रही सफाई
मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर कहा कि वे इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। जहां तक पत्र का सवाल है और समस्या की जानकारी का मसला है, इस बारे में इससे पहले कभी कोई चीज उनकी ओर से मेरे संज्ञान में नहीं लाई गई। वार्ड 1, 2, 3 में अन्य क्षेत्रों की तरह सफाई कराई जा रही है। हो सकता है रंजिश के कारण ऐसी बात की जा रही होगी।















