कोरबा। पाली श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ पाली चैतुरगण रोड माध्यमिक शाला स्कूल के समीप होने जा रहा है जो की 8 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 अप्रैल तक संगीतमय श्री मद भागवत कथा का रसपान रायपुर जनगिरी से पहुंचे भागवताचार्य श्री नारायण महाराज जी के द्वारा श्रवण कराया जा रहा है कथा का आयोजन वैष्णव परिवार के द्वारा कराया जा रहा है कथा के तीसरे दिन कथा व्यास नारायण महाराज के द्वारा जलभरत चरित्र नर्सिंग अवतार भक्ति प्रहलाद से जुड़े कथाओं का रसपान कराया गया कथा में गुरु और शिष्य के संबंध बताई गई कथा के तीसरे दिन भक्त जनों का अपार भिंड लगने लगी है संगीतमई कथा सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो रहा है इस दौरान पाली जनपद क्षेत्र से अलग-अलग ग्रामों से श्रोतागण कथा का रसपान के लिए पहुंच रहा है।