Oplus_131072

कोरबा : कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कोरबा पहुंच गए हैं और भक्तों ने उनका आत्मीय स्वागत किया है। 12 जुलाई से मीरा रिसॉर्ट में शिव पुराण कथा की शुरुआत होगी। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया और उनके प्रवचन की तैयारी की जानकारी दी। मीरा रिशोर्ट में लगभग 300 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है, जो जजमान बने हैं और कथा में शामिल होंगे। इसके अलावा, पूरी कथा ऑनलाइन सुनी जा सकती है, जिससे दूर-दराज के भक्त भी पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन का लाभ उठा सकेंगे।