
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नासिक जिले के समृद्धि महामार्ग पर रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। टायर फटने की वजह से एक कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे भारी वाहन से जा टकराई।
इस टक्कर में कार में सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में मौजूद नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सिन्नर के पास पाटोले शिवार इलाके में हुआ। कार फरदापुर गांव की ओर जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, कार का बायां टायर अचानक फट गया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सीधे भारी वाहन के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिगस्त हो गई।


















