कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन का जायजा लेने दिल्ली से आए दो सदस्यीय राष्ट्रीय पर्यवेक्षण दल ने दस दिन तक जिले का भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने दर्जनभर ग्राम पंचायतों का दौरा कर योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद किया और निर्माण कार्यों, संसाधनों व दस्तावेजों की गहन जांच की।
नेशनल लेवल मॉनिटर दल में सरवर हुसैन न$कवी और पंकज सोलंकी शामिल रहे। उन्होंने 12 अगस्त को जिला पंचायत सभागार में परिचय बैठक की थी और आज अपने अनुभव व सुझाव पीपीटी के माध्यम से साझा किए। पर्यवेक्षण दल ने कहा कि जिले में अधिकांश योजनाओं का क्रियान्वयन दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है और लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंच रहा है। उन्होंने पेंशन योजनाओं में ऑनलाइन डाटा अपडेट, आवास निर्माण में गुणवत्ता सुधार और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। साथ ही ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को अधिक प्रशिक्षण देने पर बल दिया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रीय दल से मिले सुझावों पर शीघ्र कार्ययोजना बनाकर अमल किया जाएगा, ताकि योजनाओं को और बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत कोरिया की उप संचालक पंचायत श्रीमती ऋतु साहू, जनपद पंचायतों के सीईओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।