नवीन कॉलेज बंजारी में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

कोरबा। शासकीय नवीन आदर्श महाविद्यालय बजारी में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया एवं शपथ भी लिया गया। यह दिवस हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयती का उद्देश्य देश में एकता और अखडता को सशक्त बनाना है। यह दिवस हमें याद दिलाता है की एकता ही आरत की सबसे बड़ी ताकत है। महाविद्यालय के हिंटी विभाग के विभाध्यक्ष रविकांत अपनी आषण में सरदार वल्लभभाई पटेल दवारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का वर्णन किया इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश्वरी कुनै सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा भारत के बिखरे हुए विभिन्न रियासतों को एक करने का कार्य किया इसके बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। भूमि केसरवानी ने अपने आषण में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के गुणों को अपने जीवन पर अमल करने का निश्चय किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राए, प्राचार्य सहायक प्राध्यापक ललिता प्रजापति डॉ अजू दिवाकर सुश्री सुषमा धुर्वे बी आर शमी भी उपस्थित थे।

RO No. 13467/ 8