तुष्मा। बुधवार को ग्राम तुस्मा के टिकरीपारा मोहल्ला में अखंड नवधा रामायण समारोह का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भक्ति गीत गाते हुए गांव का भ्रमण किया। मार्ग में ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा और आरती से कलश यात्रा का स्वागत किया।
कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए देवतहा तालाब डोंगिया पहुंची, जहां जल पूजन और अर्चना संपन्न की गई। इसके बाद पवित्र जल लेकर श्रद्धालु पंडाल स्थल लौटे। जय श्रीराम के जयघोष और हरिनाम संकीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। समारोह के मुख्य अतिथि रामगोपाल दास महाराज (देवर घटा वाले) रहे। उनकी उपस्थिति ने आयोजन में आध्यात्मिक ऊर्जा भर दी। आयोजन समिति ने अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं और स्मृति चिन्ह देकर किया। अपने आशीर्वचन में महाराज ने कहा कि नवधा भक्ति रामायण केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, एकता और नैतिकता का संदेश देने वाला पर्व है। कलश यात्रा के उपरांत पंडाल स्थल पर रामचरितमानस पाठ और भजन-कीर्तन का शुभारंभ हुआ। भजन मंडलियों ने भगवान श्रीराम, सीता और हनुमानजी के भक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम की व्यवस्था में महिला मंडल, युवा समिति और ग्राम के वरिष्ठ जनों ने सक्रिय भूमिका निभाई।