
टीवी रियल्टी शो बिग बास 19 की शुरुआत जितनी धमाकेदार हुई है, उतनी ही तेजी से अब शो में कंटेस्टेंट्स के रिश्ते, लड़ाइयों और नामिनेशन का दौर भी देखने को मिल रहा है। इस बार शो में एक से बढक़र एक सेलेब्रिटी शामिल हुए हैं, लेकिन इनमें भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नीलम गिरी का नाम सबसे अलग है। नीलम अपनी सादगी और अपनेपन से दर्शकों के दिल में जगह बना रही हैं, लेकिन शो की स्ट्रेटेजी और घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स की गुटबाजी का असर उन पर भी साफ नजर आ रहा है। पहले ही हफ्ते में नीलम गिरी नामिनेट हो गई हैं, जिससे उनके चाहने वालों को झटका लगा है। ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री की एक और बड़ी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे उनके समर्थन में खुलकर सामने आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से नीलम के लिए वोट की अपील की है। आम्रपाली दुबे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वह बताती हैं कि शूटिंग के बाद उन्होंने सीधे बिग बास 19 देखा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें नीलम गिरी के नामिनेट होने की खबर मिली, उन्होंने तुरंत वोट कर दिया। वीडियो में आम्रपाली कहती हैं, मेरा अभी-अभी शूट का पैकअप हुआ है।